नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, सुलभ शौचालय पर स्पॉट फाइन, सेटिंग से हो रहा था मांस और अंडे का विक्रय

इंदौर, आकाश धोलपुरे| स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को इंदौर (Indore) में हर स्तर पर माकूल तरीके से तैयारी की जा रही है। शहर को सेवन स्टार रेटिंग सहित सभी कैटेगरी में लेवल 4 तक लाने के हिसाब से नगर निगम दिन रात तैयारी कर रहा है। लिहाजा, नगर निगम (Muncipal Corporation) के सभी अधिकारी हर रोज अपने- अपने क्षेत्र का भ्रमण कर इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि शहर में सभी जगह सफाई और अन्य व्यवस्थाएं माकूल है या फिर कोई कमी है।

इसी के तहत निगम की टीम बुधवार को लोहा मंडी स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स पहुंची जहां का दृश्य देखकर निगमकर्मी और अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल, निरीक्षण के लिए नगर निगम के अधिकारी सार्वजनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स में गए तो वहां पर अंडे की ट्रे और मांस काटने के औजार देख वो भड़क उठे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News