कांग्रेस का आरोप वापस लाये बुजुर्गों में से अधिकतर गायब, सीएम से करेगी शिकायत 

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट । मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में बुजुर्गों के साथ निगमकर्मियों द्वारा किये अमानवीय कृत्य को लेकर राजनीति तेज हो चली है। कांग्रेस (Congress) निकाय चुनाव के पहले इस मुद्दे को भुनाना चाहती है लिहाजा, एक दिन बाद कांग्रेस (Congress) के संभावित महापौर पद के उम्मीदवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मैदान सम्भाल लिया है।

दरअसल, शुक्रवार को सामने आई घटना के बाद कांग्रेसी शनिवार सुबह से सक्रिय हो गए और वापस लाये गए बुजुर्गों की तलाश में जुट गए। इसके लिये बाक़ायदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी 10 रैन बसेरो को छान मारा। इतना ही कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में हर रैन बसेरे में मौजूद लोगों को फल और स्वल्पाहार करवाया गया। कांग्रेस (Congress) की तलाश ढक्कन वाला कुंआ क्षेत्र में स्थित रैन बसेरे में समाप्त हुई जहां उन्हें चार बुजुर्ग मिले जिन्हें निगम कर्मियों द्वारा क्षिप्रा ले जाया गया था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....