कांग्रेस नेता की हत्या, विधायक पति समेत 7 पर मामला दर्ज

Avatar
Published on -
Congress-leader-devendra-chaurasia-murder-fir-against-7-including-bsp-MLA-rambai-husband-in-damoh--

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता देवेंद्र चौरसिया की शुक्रवार को हटा स्थित कार्यालय के पास हमलावरों ने हत्या कर दी| इस वारदात में चौरसिया के पुत्र को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।  हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। चौरसिया पहले बसपा में थे और तीन दिन पहले ही दमोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। शुक्रवार सुबह कुछ लोग धारदार हथियारों के साथ पहुंचे और चौरसिया और उनके बेटे पर हमला बोल दिया। इलाज के दौरान चौरसिया की मौत हो गई। हत्या के आरोप बसपा की पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह और देवर पर लगा है| पुलिस ने मामले में विधायक के पति और देवर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है| वहीं विधायक रामबाई ने कहा है यह हमारे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है । क्योंकि उनके परिजनों को लोकसभा का चुनाव का लडऩा है, इसलिए फंसाया जा रहा है।

मामले में देवेंद्र के भाई महेश चौरसिया ने हटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर कौशलेंद्र सिंह उर्फ चंदू, भतीजे गोलू सिंह, भाई लोकेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल के पुत्र सरपंच इंद्रपाल पटैल, ठेकेदार श्रीराम राम और अमजद पठान के विरुद्ध मामला दर्जं कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  शनिवार को पुलिस ने विधायक रामबाई के सागर नाका स्तिथ निवास पर छापा भी मारा है, पुलिस उनके पति और देवर की तलाश में जुटी है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News