कलेक्टर-कमिश्नर के साथ आज सीएम शिवराज की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मप्र सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट नए साल में दो बार कलेक्टर्स-कमिश्नर (collector-commissioners) की बैठक लेने के बाद सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि कार्य में लापरवाही किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जनता के काम में देरी ना होने की भी हिदायतदी थी। आज एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) अधिकारियों की बैठक लेंगे। सोमवार को सीएम शिवराज आईजी (IG), कलेक्टर, एसपी (SP) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) करेंगे। इसके साथ ही वह उनके कामकाज का फीडबैक लेंगे और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 8 फरवरी को सुबह 11:30 बजे प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान वह तीसरी बार 2021 में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इतना ही नहीं बैठक में जिला बार कार्यों की समीक्षा की जाएगी। वहीं अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कामकाज का फीडबैक लिया जाएगा। माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही और महिलाओं , बेटियों एवं कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराधों के संबंध में समीक्षा करेंगे। नवीन गौण खनिज नियमों के क्रियान्वयन एवं खनिज पट्टों की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi