हड़ताल वापस: बस हुई बेबस, यात्रियों के पड़े टोटे, 1 मार्च से बढ़ेगा किराया

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के अधिकतर बस ऑपरेटर्स (bus operators) ने अलग अलग संगठनों के माध्यम से एक दिवसीय हड़ताल (strike) की घोषणा 3 दिन पहले की थी। डीजल के बढ़ते, अनावश्यक चेकिंग (checking) और यात्री किराये में बढ़ोतरी को लेकर 26 फरवरी याने आज बस संचालन बन्द करने के निर्णय लिया था।

3 दिन पहले से ही तमाम मीडिया (media) माध्यमो से आम यात्री तक इस बात की सूचना पहुंच गई थी लेकिन गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (govind ingh rajput) ने 1 मार्च से किराया बढ़ाने की मांग मान ली थी जिसके बाद बस संगठनों ने हड़ताल वापस ले ली थी लेकिन इस बात की जानकारी आम लोगो तक नही पहुंच पाई। जिसके चलते आज सुबह से बस स्टैंड पर केवल बसे ही खड़ी दिखाई लेकिन उनमें सफर करने वाले यात्री नदारद थे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi