BJP MP नंदकुमार सिंह चौहान का निधन, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

नंदकुमार सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सौम्य मुस्कान, विनम्र व्यवहार और अपनी अलग पहचान बनाए रखने वाले नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) नंदू भैया अब हमारे बीच में नहीं रहे। काफी लंबे समय से कोरोना संक्रमित (corona positive)  थे और डॉक्टरों (doctors) के अनुसार उनके 90% फेफड़े (Lungs) संक्रमित हो गए थे। दिल्ली के अस्पताल में उन्हें एअरलिफ्ट किया गया था लेकिन उन्होंने आज तड़के वहां अंतिम सांस ली। नंदकुमार सिंह चौहान भारत की 16वीं लोकसभा के सांसद थे। स्वर्गीय चौहान की पार्थिव देह आज दोपहर एयर एंबुलेंस से खंडवा (khandwa) हवाई पट्टी लाई जाएगी और वहाँ से बुरहानपुर ले जाई जाएगी।

बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को बुलाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गृह जिले शाहपुर में किया जाएगा। वही नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) , राज्यसभा सांसद विवेक तंखा (vivek tankha) और रामेश्वर शर्मा (rameshwar sharma) ने भी शोक जताया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi