बिल नहीं भरने वाले पर सख्ती की तैयारी, बिजली विभाग ने 150 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

Electricity employees

बड़वाह, बाबूलाल चौधरी। बिजली कंपनी को फरवरी में शहर से करीब 1 करोड़ 36 लाख रूपए की वसूली की लक्ष्य मिला था। कंपनी ने वसूली अभियान भी शुरू किया, इस अभियान के दौरान करीब 150 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे, इसका नतीजा यह रहा कि कंपनी ने 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करते हुए एक करोड़ उनतीस लाख रूपए की वसूली कर ली है । लेकिन अब बकाया वसूली के लिए कंपनी ने कमर कस ली है। अब बकायादारों पर बिजली कंपनी कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है।

दरसल, शहर में 12 हजार 50 घरेलु, व्यवसायिक और औद्योगिक बिजली कनेक्शन है। जिन्हें करोड़ों की बिजली दी जाती है। इसमें कई ऐसे भी बकायादार है जो समय पर बिजली बिल नहीं भरते हैं। इन बकायादारों की सूची तैयार है, मार्च में बिजली कंपनी इनपर सख्ती की तैयारी है। सहायक यंत्री संदीप पाटील ने बताया कि बिजली बिल नहीं भरने वालों को पहले कॉल और मैसेज से सूचना दी जाती है। इसके बाद भी बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटे जाते हैं। मार्च में कंपनी द्वारा अधिक सख्ती की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi