MP Board: एक बार फिर से विवादों में 10वीं 12वीं के ब्लूप्रिंट, 9 मार्च को होगा जारी

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा (10th 12th board exam) के लिए विद्यार्थियों का ब्लूप्रिंट (blueprint) एक बार फिर विवाद का विषय बन गया है। दरअसल शनिवार को मंडल की तरफ से निर्देश में कहा गया है कि अभी भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के ब्लू प्रिंट में छात्र, अभिभावक और शिक्षकों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कराया जा रहा है।

जिसके निराकरण के बाद एक बार फिर से संशोधित फाइनल प्रिंट जारी किया जाएगा। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ब्लू प्रिंट जारी करने के लिए 9 मार्च की तिथि फाइनल की है। साथ ही 5 दिन पहले जारी किए गए 10वीं और 12वीं के ब्लूप्रिंट को एक बार फिर से बदलाव किया जाएगा। जिसे 9 मार्च को पहले ब्लू प्रिंट में शामिल किया जायेगा और माना जा रहा है कि इससे कोर्स में 10 से 20 फीसद की वृद्धि हो सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi