राज्य प्रशासनिक सेवा के इस वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत मामले में 5 साल का कारावास, जेल भेजा

शिवपुरी, मोनू प्रधान। राज्य प्रशासनिक सेवा मध्य प्रदेश 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिवपुरी जिले में पदस्थ रहे अपर कलेक्टर जेडयू शेख सहित खनिज बाबू रामगोपाल राठौर को रिश्वतखोरी के एक मामले में शुक्रवार को न्यायालय ने सजा सुनाई है। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधाकिशन मालवीय ने पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है। जा सुनाए जाने के बाद जेडयू शेख व रीडर राठौर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इन्हें जेल भेज दिया गया है।

ये भी देखिये – Suspend: अलीराजपुर कलेक्टर के बाद SDM का एक्शन- लापरवाही पर रीडर निलंबित


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।