निकाय चुनाव 2021: आचार संहिता से पहले कमलनाथ ने उठाई यह मांग, क्या पूरी करेगा आयोग?

mp old pension

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों (Urban Body Election) और पंचायत चुनावों (Panchayat Election 2021) से पहले सियासी पारा हाई हो चला है।कभी भी चुनावी तारीखों और आचार संहिता(Code of conduct) का ऐलान हो सकता है।लेकिन इसके पहले  एमपी कांग्रेस (MP Congress) लगातार ईवीएम (EVM) के स्थान पर बैलेट पेपर (Ballot paper)से वोट (Vote) कराए जाने की मांग पर अड़ गई है, जबकी चुनाव आयोग (Election Commission)साफ कह चुका है कि निकाय चुनावों में वोटिंग EVM से ही होगी।इस संबंध में आज कमलनाथ (Kamal Nath) ने आयुक्त को पत्र भी लिखा है।

Bhopal News: कमलनाथ ने इस महिला नेत्री से कहा- आज भी जवान हूं मैं

सोमवार को निकाय चुनावों को लेकर दिए गए राज्य निर्वाचन आयुक्त (State election commissioner) बसंत प्रताप सिंह(Basant Pratap Singh) के बयान के बाद आज मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है और आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में EVM के स्थान पर बैलेट पेपर के उपयोग की माँग की है। उन्होंने EVM से वोट कराए जाने पर निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)