MP Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज, इन संभागों में आंधी सहित बारिश के आसार

WEATHER

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर से मौसम (weather) का मिजाज बदल गया है। गुरुवार देर रात से ही तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है। वही बीती रात पचमढ़ी, जबलपुर, छिंदवाड़ा जिले में हल्की बारिश हुई है। जबकि शुक्रवार सुबह से ही बूंदाबादी (rain) से मौसम सुहावना बना हुआ है। राजधानी भोपाल (bhopal) और इंदौर (indore) में तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार तक मौसम ऐसे ही बने रहने के संकेत दिए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश में 14 तारीख तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। बता दें कि मौसम केंद्रों द्वारा बारिश का पूर्वानुमान बताया गया था। दरअसल मध्यप्रदेश में चार सिस्टम (4 system) एक साथ एक्टिव है। जहां दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश में डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक एक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ का टकराव आज मध्य प्रदेश की हवाओं से होगा। जिसके बाद प्रदेश के अन्य हिस्से में बादल छाने लगेंगे और बूंदाबांदी जारी रहेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi