MP Politics: माणक अग्रवाल के निष्कासन के बाद समर्थन में उतरी BJP, कई समर्थक दे सकते है इस्तीफा

माणक अग्रवाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। निकाय चुनावों से पहले (Urban Body Election 2021) मप्र कांग्रेस कमेटी (MP Congress) द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल (Manak Aggarwal) को प्राथमिक सदस्यता के साथ पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। एक तरफ समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है वही दूसरी तरफ बीजेपी माणक अग्रवाल के समर्थन में उतर आई है। बीजेपी ने तो यहां तक सवाल कर दिया है कि क्या अब अरुण यादव की बारी है..?

निकाय चुनाव से पहले MP कांग्रेस का बड़ा एक्शन- वरिष्ठ नेता पार्टी से निष्कासित, मचा हड़कंप

दरअसल,बीते दिनों ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के भक्त बाबूलाल चौरसिया (Babulal Chaurasia) को कांग्रेस में शामिल किया था, जिसके माणक अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया था और उन्होंने (Congress Leader Manak Aggarwal) कहा था कि कमलनाथ यदि गोडसे की विचारधारा के साथ हैं तो उन्हें भी चौरसिया के साथ चले जाना चाहिए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)