लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की रिश्वत लेते धराएं पटवारी

लोकायुक्त

धार, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक पटवारी (patwari) को 50 हजार की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय द्वारा यह कार्रवाई प्रदेश के धार (dhar) जिले में की गई है। वही मामले में पटवारी को गिरफ्तार (arrest) कर लिया गया है जबकि लोकायुक्त (lokayukt) की टीम आगामी कार्रवाई कर रही है।

दरअसल मामला प्रदेश के धार जिले का है। जहां लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की टीम ने राजोद के एक पटवारी रफीक खान को 50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक 16 मार्च 2021 को जमीन नामांतरण के लिए राजोद तहसील निवासी प्रकाश द्वारा आवेदन किया गया था। आवेदक प्रकाश के पिता की मृत्यु होने के बाद पिता के नाम की भूमि को आवेदक की मां और आवेदक सहित पांच भाइयों के नाम नामांतरण करना था। इसके अलावा तहसीलदार से स्वीकृत करवाने और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के एवज में पटवारी द्वारा 4 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi