MP School: 1 से 8वीं तक के स्कूल खोलने पर निर्णय आज, सीएम शिवराज ने दिए बड़े संकेत

mp BJP legislature party meeting

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) से एक बार फिर से प्रदेश में हालत बिगड़ने लगी है। जिसके बाद 1 अप्रैल से 1 से 8वीं तक के स्कूल खोलने (MP School open) पर आज बड़ा निर्णय लिया जाएगा। अभी तक इस मामले में संशय की स्थिति बनी हुई है। वहीं पिछले दिनों स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar) ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि हालात ऐसे ही रहे तो स्कूल खोलने का निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा। अब इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने कहा है कि प्राइमरी और मिडिल स्कूल (primary or middle school) 1 अप्रैल से खोले जाएंगे कि नहीं इस पर पुनर्विचार किया जाना है। वही पूर्व में लिए निर्णय को वापस भी लिया जा सकता है।

दरअसल गुरुवार की सुबह मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने वाली है। इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के 9 जिलों में स्थिति बिगड़ने लगी हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। वहीं उन्होंने संकेत दिए हैं कि फिलहाल स्कूल को बंद रखने का फैसला बैठक में लिया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi