होली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, शिवराज सरकार ने जारी की फसल नुकसान की राहत राशि

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शिवराज सरकार (shivraj government) ने किसानों (farmers) को बड़ी राहत दी है। जहां उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने राहत राशि (Relief amount) जारी कर दी है। प्रदेश के 18 जिलों के किसानों को राशि बांटी जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग (revenue Department) ने निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

दरअसल मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीद 2020-21 की फसलों के नुकसान की राहत राशि जारी की है। यह राशि भोपाल, दमोह, देवास, खरगोन, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सागर, शाजापुर, विदिशा, अलीराजपुर, आगर मालवा और सीहोर सहित धार के किसानों को बांटी जाएगी। बता दें कि खरीफ 2020-21 में कीट व्याधि से फसलों के नुकसान के लिए पहली किस्त किसानों को दी जा चुकी है। वहीं दूसरी किस्त जारी की गई है। यह किस्त किसानों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi