Indore में कोरोना ने तोड़ी ऐतिहासिक परंपरा, नहीं निकली ऐतिहासिक गैर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना (Corona) के काले साये में 75 साल से चली आ रही गैर की परंपरागत दूसरी बार टूट गई। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार भी रंगों का त्यौहार फीका पड़ गया। कोरोना संकट के बीच इस बार वैक्सीनेशन महोत्सव (Vaccination Festival) की शुरुआत की गई। वही इसके साथ ही पंचमी के महापर्व पर कोरोना का इम्पैक्ट साफ तौर पर देखने को मिला है। इसी के चलते इंदौर में रंग पंचमी (Rang Panchami) पर निकलने वाली ऐतिहासिक गैर (Traditional holi Gair) नहीं निकली। 75 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब रंग पंचमी पर गैर नहीं निकाली गई।

यह भी पढ़ें….Dewas में कोरोना से बिगड़े हालात, संक्रमितो की संख्या हुई 200 पार, आज 1 और मौत


About Author
Avatar

Harpreet Kaur