Covid-19 : टेन्ट-डेकोरेशन संचालकों का टूट सब्र, शादी समारोह में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग

सीहोर, अनुराग शर्मा। जिस तरह से कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर प्रदेश में कहर बरपा रही है। उससे पिछले साल की तरह इस साल भी स्थिति दोहराने के आसार है। पिछले साल लगे लॉकडाउन के चलते कई लोग बेरोजगार हो गए थे। जहां एक बार फिर कोरोना ने शादी समारोह में टेन्ट, कैटरिंग और डेकोरेशन संचालकों का रोजगार छिन गया है। जहां सीहोर जिले में डीजे, लाईट-डेकोरेशन, टेन्ट, केटरिंग सहित शादी समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया संयुक्त एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से शादी समारोह में मेहमानों के शामिल होने की संख्या बढ़ाने और रात10 बजे तक डीजे बजाने की अनुमति देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-MP में हो सकता है 2 दिन का लॉकडाउन, जिला आपदा प्रबंधन समूह लेगा अंतिम फैसला

Continue Reading

About Author
Avatar

Prashant Chourdia