चरम पर पहुंच रही कोरोना महामारी, पांच राज्यों में 70% से अधिक एक्टिव मामले

कोरोना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona) की मार और तगड़ी और भयावह (scary) हो गयी है। हर बीतते दिन के साथ कोरोना मामलों में लंबी उछाल और मौतों (deaths) में वृद्धि (rise) देखने को मिल रही है। कोरोना रिटर्न्स (corona returns) ने बीते सभी रिकॉर्ड (record) तोड़ डाले हैं। यूं तो देश भर कोरोना से जूझ रहा है लेकिन देश के पांच राज्य (states) ऐसे हैं जहां कोरोना ने दहशत का माहौल बना दिया है। बता दें कि इन राज्यों में कोरोना के मामले 70 फीसदी से ज़्यादा हैं। बीते 32 दिनों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, इन दिनों में कोरोना एक्टिव मामले 11 लाख से ज़्यादा हो गए हैं।

यह भी पढे़ं… ट्विटर पर वीडियो वॉर, कांग्रेस ने सीएम शिवराज को कहा घोषणावीर


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News