इंदौर के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, परिजन भटके, कांग्रेस ने संभाला मोर्चा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में कोरोना (Coronavirus) का तांडव ऐसा मचा हुआ है कि व्यवस्थायें चरमरा गई है और हालात इतने बेकाबू हो चले इन व्यवस्थाओं पर खुद BJP नेता सवाल उठाने लगे है और मान रहे कि सबकुछ भंग हो गया है और मीडिया इस बात को जानती है कि हकीकत क्या है।

दरअसल, कोरोना काल के इस दौर में प्रदेश के इंदौर (Indore) में सबसे ज्यादा बुरे हालात है यहां पहले जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर लोग सड़कों पर उतरे थे, वही अब एक बार फिर ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के चलते मामला बिगड़ गया है।  इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में स्थित गुर्जर हॉस्पिटल में रात को ऑक्सीजन की कमी की जानकारी सामने आई और जानकारी ये भी सामने आई कि यहां एक मरीज की मौत भी इसकी वजह से हो गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)