सेवढ़ा : एसडीएम के रोको ठोको अभियान पर विधायक ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को कराया अवगत

सेवढ़ा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Covid-19) की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। जहां प्रदेश भर के जिलों में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस द्वारा मास्क बांटकर लोगो को समझाइश दी जा रही है तो कहीं पुलिस हाथ जोड़कर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है। वहीं दतिया जिले के सेवढ़ा में इन सबके परे पुलिस बिना कारण पूछे ही लोगों पर डंडे बरसा रही है। इतना ही नहीं कान पकड़कर उठक बैठक लगवाकर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। जिस पर संज्ञान लेकर सेवढ़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया है। साथ ही सेवढ़ा के वरिष्ठ समाज सेवी गजेंद्र पांडेय ने इस तरह लोगों को बेवजह परेशान करने वाले दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-शिवपुरी में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू घोषित, जरूरी सेवाएं रहेगी चालू


About Author
Avatar

Prashant Chourdia