बुरहानपुर में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक रहेगा लागू, जरूरी सेवाएं रहेंगी जारी

बुरहानपुर, शेख रईस। तेजी से फैलते कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण कई अन्य जिलों की तरह अब बुरहानपुर (Burhanpur) में भी 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। जिले की तीन नगरी क्षेत्र नगर निगम बुरहानपुर, नगर पालिका नेपानगर, नगर पंचायत शाहपुर समस्त आदिवासी ब्लॉक खकनार और बुरहानपुर शहर से सटे 25 ग्राम पंचायतों में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें…कोरोना काल :पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर-भोपाल एवं कोटा से होकर गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेनें

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देशानुसार प्रदेश में वर्तमान हालात को देखते हुए बुरहानपुर में भी अब 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। कोरोना कर्फ्यू का आदेश जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जारी किया, आदेश के अनुसार बुरहानपुर जिले में कि 30 अप्रैल तक करोना कर्फ्यू निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है, जरूरी सेवाएं निरतंर जारी रहेगी वही होम डिलेवरी के माध्यम से लोगो को सेवाएं देने के लिए पास जारी किए जा रहे है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आम जनता से अपील की है कि अनावश्यक कारणों के चलते बिना मतलब सड़कों पर ना निकले एवं संक्रमण पर काबू करने में प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुरहानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की संख्या 1950 हो गई है जिसमे से 1699 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके है बुरहानपुर अब तक एक्टिव केस 218 है वही कोरोना से मारने वालों की संख्या 33 है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur