सीबीएसई ने जारी किया 9वीं से 12वीं का नया परीक्षा पैटर्न, जानें पूरी डीटेल्स

CBSE

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अकादमिक सत्र 2021-22 (academic session 2021-22) के लिए 9वीं से लेकर 12वीं तक के लिए परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। इस नए पैटर्न का उद्देश्य (aim) छात्रों से योग्यता (compentency) पर आधारित सवाल पूछने का है। अबसे 9वीं से लेकर 12वीं के छात्रों को परीक्षा में कंपेंटेंसी बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे। इससे विद्यार्थियों (students) के लॉजिकल माइंड का विकास होगा। इस पैटर्न (pattern) से विद्यार्थियों के अंदर हायर ऑर्डर स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग, एनालीसिस जैसे गुण आएंगे। गुरुवार को सीबीएसई (cbse) ने पत्र जारी कर सभी सीबीएसई स्कूलों से 9वीं से लेकर 12वीं के लिए नए पैटर्न को लागू करने और बच्चों को नए पैटर्न के अनुसार तैयार करने का आदेश दिया है।

यह भी पढें… इंदौर – दवा की कालाबाजारी करने के आरोप में डॉक्टर और एमआर गिरफ्तार

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News