टीकमगढ़ एसडीएम ने पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, लगाया धमकाने का आरोप

Pratik Chourdia
Published on -
एसडीएम

टीकमगढ़, आमिर खान। टीकमगढ़ एसडीएम (SDM) ने भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव पर घर में घुसकर धमकाने का आरोप लगाया है। इसी सिलसिले में टीकमगढ़ एसडीएम ने उनके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस (police) ने एसडीएम सौरभ मिश्रा की शिकायत के बाद पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और एक अन्य साथी के विरूद्ध धारा 186, 269, 270, 294, 353, 452, 506, 34 आईपीसी 51 के तहत मामला पंजीबद्ध (register) किया। फ़िलहाल पूरे मामले को भाजपा के पूर्व विधायक (former MLA) केके श्रीवास्तव ने झूठा बताया। उन्होंने कहा अगर जनता की सेवा करना गलत है तो मैं इसे ही सही मानता हूं।

यह भी पढ़ें… डॉक्टर प्रज्ञा ने 180 किलोमीटर का सफर स्कूटी से तय किया, सीएम शिवराज ने कहा गर्व है

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News