देश में ऑपरेशन ऑक्सीजन हुआ तेज, सरकार, सेना और उद्योगपति आएंगे साथ

रतलाम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना से छाइ बदहाली के बीच ऑपरेशन ऑक्सीजन (operation oxygen) को तेज किया जा रहा है। ऑपरेशन ऑक्सीजन का उद्देश्य है देश में ज़्यादा से ज़्यादा कोरोना मरीजों (corona patients) को ऑक्सीजन (oxygen) की उपलब्धता तय करवाना। सरकार ने अब इस ऑपरेशन में सेना को भी शामिल कर किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (prime minister modi) ने इसी सिलसिले में देश के बड़े उद्योगपतियों (industrialist) और ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ वर्चुअल बैठक भी की। अब देश में ऑक्सीजन की आवाजाही पहले से काफी सुलभ ढंग से हो पाएगी।

यह भी पढे़ं… मप्र में 24 अप्रैल से 9 मई तक विशेष अभियान, सीएम शिवराज का कोरोना कर्फ्यू पर बड़ा बयान

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News