मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है कोरोना कर्फ्यू की अवधि

कर्फ्यू

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में 30 अप्रैल तक लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि को और बढाया जा सकता है। जिस तरह से कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए प्रदेश सरकार यह निर्णय ले सकती है।

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 30 अप्रैल के सुबह 6:00 बजे तक के लिए लगाया गया है। लेकिन इसके साथ ही जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को यह अधिकार है कि वह आवश्यकतानुसार इसे आगे बढ़ा सकते हैं। इसी क्रम में बैतूल में 3 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढा दिया गया है। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है और संसाधनों की कमी मुंह बाए खड़ी है, उसे देखते हुए सरकार कोरोना कर्फ्यू को और आगे बढ़ा सकती है। मध्य प्रदेश में पिछले दिन भी 12 हजार से ज्यादा नये संक्रमित मिले है। पिछले दस दिनों में एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित हो गए हैं। इस आंकड़े को छूने में पहले कोरोना को तीन महीने से ज्यादा का वक्त लगा था। आंकड़ों की बात करें तो हर मिनट में सात नये लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma