बीजेपी नेता का मंत्री के बंगले पर धरना, बोले- नौटंकी बंद कर इंजेक्शन दिलाओ

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की बढ़ती मांग ने हालात बिगाड़ दिए हैं। स्थिति ये है कि लोग रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए परेशान हैं और पूर्ति नहीं होने पर जान से हाथ धो रहे हैं। बिगड़ते हालात से नाराज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा देर रात ग्वालियर के कोविड प्रभारी व प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले के बाहर जमीन पर लेट गए और धरना देने लगे। उनका कहना था कि लोग रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं मिलने के कारण मर रहे हैं और प्रभारी मंत्री पूरे शहर में नौटंकी करते घूम रहे हैं। देवेश शर्मा के धरने की सूचना पर करीब एक घण्टे बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब बंगले के बाहर उन्हें मनाने पहुंचे तो देवेश शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे जबतक नहीं हटेंगे जब तक उनके द्वारा बताए पांच लोगों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं मिल जाता।

ग्वालियर में 1208 मिले पॉजिटिव, 1107 ने जीती कोरोना से जंग, 8 ने हारी जिंदगी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।