जबलपुर के निजी अस्पताल की लापरवाही, बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद, मरीज की मौत

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) से बचने के लिए जो मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं उनके साथ लगातार लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही हैं, हाल ही में उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल में जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते 5 लोगों की मौत हो गई थी, तो वही आज एक बार फिर मदन महल स्थित शुभम अस्पताल में अचानक बिजली चली गई और बैकअप ना होने के चलते न सिर्फ मरीजों से भरी लिफ्ट फस गई वही एक मरीज की मौत भी हो गई।

यह भी पढ़ें…अस्पताल सील होने के बावजूद मरीजों का इलाज कर रहा था कोरोना पॉजीटिव डॉक्टर, कलेक्टर ने दिए एफआईआर के आदेश

अचानक गुल हुई बिजली मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक मदन महल स्थित शुभम अस्पताल में शाम को अचानक ही बिजली चली गई जैसे ही बिजली गई तो लिफ्ट वही की वही फस गई, इतना ही नहीं, बताया यह भी जा रहा है कि बिजली जाने से बंद हुई ऑक्सीजन सप्लाई के चलते एक मरीज की मौत हो गई, हालांकि अस्पताल प्रबंधन मरीज की हुई मौत को स्वाभाविक मान रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur