शिवपुरी : खनियाधाना में लॉकडाउन के बावजूद मार्केट खुला, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Avatar
Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके और इसी मद्देनजर शिवपुरी (Shivpuri) के खनियाधाना (Khaniadhana) भी टोटल लॉकडाउन है, बावजूद इसके जनता है की मानने को तैयार नहीं है, और बिना मास्क के बाजारों में घूम रही है ताजा मामला खनियाधाना बाजार का है जहां लोग बेपरवाह होकर होकर खुलेआम घूम रहे है ऐसा लगता है जैसे उन्हें इस भयावह महामारी का कोई डर ही नहीं है।

यह भी पढ़ें…वरिष्ठ भाजपा नेता विजय भारद्वाज हारे कोरोना से जंग, पत्नी भी अस्पताल में भर्ती

यह खनियाधाना मार्केट नजारा है जहां बगैर मास्क के लोग भेड़-बकरियो की तरह घूम रहे है और खनियाधाना के व्यापारी व दुकानदार भी चोरी-छुपे सामान का विक्रय कर रहे है। जहां कही आधी शटर खोल कर सामान बेचा जा रहा है तो कहीं दुकान के अंदर ग्राहकों को बुला कर सामान दे रहे है वही खनियाधाना का प्रशासन मूक दर्शक बन कर रह गया है, क्युकी यहां न तो कोई कार्यवाही देखने को मिलती है और न ही अधिकारी लॉकडाउन की सुध लेते है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur