प्रायवेट अस्पताल ने चिपकाया पर्चा ‘ऑक्सीजन नहीं है,’ प्रशासन का दावा- पर्याप्त ऑक्सीजन दी गई

कटनी, अभिषेक दुबे। कोरोना (Corona) महामारी के बीच ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी भी एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। कई अस्पतालों (Hospital) में ऑक्सीजन की कमी है और मरीजों के परिजन परेशान हैं। इस बीच कटनी के एक प्रायवेट अस्पताल ने ‘ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है’ का पर्चा चिपका दिया। डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और संबंधित अस्पताल को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।

अब इस जिले में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।