सारंग से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने ली हड़ताल वापस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर्स (Junior doctors) ने मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) से मुलाकात के बाद हड़ताल वापस ले ली है अब वह नियमित रूप से सेवाएं देते रहेंगे, बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा जूनियर डॉक्टरों को मांगे जल्दी पूरी करने का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद उन्होंने हड़ताल वापस ली है।

यह भी पढ़ें…जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान

सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तरह की हड़ताल नहीं होगी, जूनियर डॉक्टर्स को समझाया है कि जिस तरह से वह दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, वह समाज की सेवा का है इसलिए अपनी मांगों के लिए हड़ताल करना उचित नहीं है। इस बात की प्रसन्नता है कि युवाओं ने हमारी बात को माना है क्योंकि उन्होंने हमारी बात का सम्मान किया है और मान रखा है तो हमने भी उनकी बातों का सम्मान किया है वही उनकी समस्याओं को जल्दी हल किया जाएगा और जो भी उनकी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur