कोरोना मरीजों के लिए जानलेवा बन सकता है ब्लैक फंगस, जानिए आईसीएमआर की एडवाइजरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश जहां कोरोना वायरस (Corona virus) से पहले ही परेशान है तो वही आप लोगों की पड़े परेशानी बढ़ाने के लिए एक और मुसीबत सामने आ गई है और उसका नाम है ‘ब्लैक फंगस’ (Black fungus) जिसे म्यूकरमायकोसिस (Mucormycosis) के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए या संक्रमण जानलेवा माना जा रहा है अब तक देश में इससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है वही ऐसे में सरकार ने इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि यह किस तरह से होता है इसके क्या लक्षण है और आप उसे किस तरह से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें… Indian Railway: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के लिए 40 ट्रेनें शुरु, 10 मई से बुकिंग

क्या है ब्लैक फंगस (म्यूकरमायकोसिस)
एक बहुत ही दुर्लभ संक्रमण है जो फफूंद के कारण होता है जो म्यूकर (Mucor) फफूंद के कारण होता है, आमतौर पर यह फफूंद मिट्टी, पौधों, खाद, सड़े हुए फल और सब्जियों में पढ़ाता है, विशेषज्ञों का मानना है कि यह फंगस हर जगह होती है मिट्टी में और हवा में यहां तक की स्वस्थ इंसान की नाक और बलगम में भी या फंगस पाई जाती है। मरीजों के नाक आंख और कभी कभी दिमाग पर भी फैल सकता है। सबसे ज्यादा खतरनाक बात यह है कि इस संक्रमण से इफेक्टेड होने पर मृत्यु दर 50 फ़ीसदी तक होती है ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur