JEE Advanced 2024 Exam City List: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 का आयोजन इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यार्थी इस बार की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठ रहे हों, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस लिस्ट को देख सकते हैं। इस बार ये परीक्षा भारत के बाहर भी आयोजित की जा रही है।
लिस्ट में तीन विदेशी शहर
इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड के लिए जो एग्जाम सिटी की लिस्ट जारी की है, उस लिस्ट में तीन विदेशी शहरों के नाम भी शामिल हैं। इस लिस्ट में अबू धाबी, दुबई और काठमांडू में आईआईटी मद्रास परीक्षा आयोजित करेगा।
8 शहर चुनने का मौका
जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए अभी भी आवेदन चल रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2024 है। वहीं आवेदन में आपको ये बताना जरूरी होता है कि आप किस शहर में परीक्षा देने आ सकते हैं। इसके लिए अभ्यार्थियों को अधिकतम 8 शहरों को चुनने का मौका मिलता है। इस बात का ध्यान रखा जाता है कि अभ्यार्थियों ने जो शहरों के नाम दिए है उसमें से पहले विकल्प से ही शहर दे दिया जाए।
बढ़ी है शहरों की संख्या
इस बार परीक्षा के लिए शहरों की संख्या को बढ़ाया गया है। देश में सबसे ज्यादा एग्जाम सेंटर (26) आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में फिर यूपी में (18) वहीं, गुजरात और कर्नाटक में (12) एग्जाम सेंटर बनाए गए है। कोशिश होती है कि कैंडिडेट को उसके मन का सेंटर मिल जाए पर ऐसा न होने पर उन्हें दूसरे शहर में परीक्षा देना पड़ सकता है। वहीं एक बार एग्जाम सेंटर चुनने के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा।
ऐसे भरें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- JEE Advanced 2024 Registratio’ के लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म पर आगे बढ़ने से पहले खुद को रजिस्ट्रेशन करिए।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरिए।
- यहां पर मांगे गए सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन फीस को अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।