नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘प्रदेश राहत की ओर’ पॉजिटिविटी रेट 11% हुई, रिकवरी रेट 85% से ऊपर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है कि कोरोना (corona) को लेकर प्रदेश में राहत भरी खबर है। पिछले 24 घंटे में 7 हजार नए प्रकरण आए हैं जबकि 12233 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। वहीं 5 जिलों दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर और गुना में कोरोना के 50 से भी कम केस दर्ज किए गए हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और कोरोना की समीक्षा की जा रही है।

देश में घट रहे कोरोना मामले, बढ़ रही उम्मीद, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।