भोपाल में ब्लैक फंगस के मरीजों में हो रही वृद्धि, अब तक 80 केस आये सामने, 22 ने खोई एक आंख की रौशनी

भोपल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना से ठीक हुए पेशेंट्स में म्यकूरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस (Black fungus) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहें है। इसको लेकर लोगों में डर स्थिति बनी हुई है। वही बात करें भोपाल की तो अब तक यहां 80 लोग ब्लैक फंगस इंफेक्शन के शिकार हो चुके है। जिसमें से 22 मरीज ऐसे है जिनकी एक आंख की रौशनी कम हो गई है। शहर के अलग-अलग अस्पलातों में इन सभी का इलाज चल रहा रहा।

यह भी पढ़ें…पन्ना : चौकी प्रभारी पर झूठे मामले में फसाने का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की निलंबित करने की मांग

भोपाल में मिले 80 केस
जानकारी के मुताबिक, राजधानी में कुछ ही दिनों में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 80 पहुंच तक चुकी है., जो एक चिंता का विषय है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 30, बंसल अस्पताल में 17, चिरायु अस्पताल में 10 के साथ अलग-अलग हॉस्पिटल्स में इससे संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है वही इनमें से 22 मरीजों को एक आंख से दिखना बंद हो गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur