शिवपुरी में कोरोना के घट रहे मामले, 250 ने जीती कोरोना से जंग ,पॉजीटिविटी रेट 6 प्रतिशत

mp corona today 20 feb 2022

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। मप्र (MP) के अन्य जिलों की तरह शिवपुरी (Shivpuri) जिले में कोरोना (Corona) का कहर अब कम होता जा रहा है, बीते दिनों से लगातार कोरोना के केस कम आ रहे है। वही अब मरीजों में रिकवरी रेट भी बढ़ रही है जो जिले की जनता के लिए एक राहत की खबर है।

यह भी पढ़ें…शिवपुरी में नकली पुलिस बनकर दो लोगों के की एक युवक से ठगी, असली पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

आज ताजा आकड़ों के हिसाब से शिवपुरी जिले में 1511 में से मात्र 105 पॉजिटिव पाए गए है। वही 250 ने कोरोना से जंग जीती है, सही थी 7 मरीजों ने अपनी आज आखिरी सांस ली। वही 6 प्रतिशत पॉजीटिविटी रेट आई है जो शिवपुरी जिले के लिए एक अच्छी खबर है। बतादें की कुछ दिनों से हो रही लगातार कोरोना केसों से गिरावट से लोगों में अब काफी उत्साह है लेकिन फिर भी फिर भी जिले में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। जिला प्रशासन की मेहनत रंग ला रही है। लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं। जिसके बाद जिले वासियों को बड़ी राहत महसूस हो रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवपुरी जिले में कोरोना केस लगातार कम हो रहै है जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बीच अब मरीजों में रिकवरी रेट का बढ़ना बड़ी राहत के तौर पर आया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur