ऐतिहासिक शंखोद्धार महादेव मंदिर इस साल भी पानी की डूब में, नहीं होंगे दर्शन

मंदसौर, राकेश धनोतिया। शंखोद्धार महादेव इस वर्ष दर्शन नहीं देगें। साल 2012 के बाद 2018 -19 में उन्होने दर्शन दिए थे। लेकिन वर्तमान मे गांधीसागर बांध का जलस्तर 1291.50 है एवं मई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है और अभी बांध में बिजली निमार्ण भी नही चल रहा है। लगभग 1285 जलस्तर होने पर मंदिर में शंखोद्वार महादेव दर्शन होते है। लेकिन साढ़े छः फीट जलस्तर कम होना 21 जुलाई तक संभव नहीं लग रहा इसीलिए तब तक यहां दर्शन भी नहीं हो सकेंगे। बता दें कि ये महाभारत कालीन मन्दिर है और यहाँ परअकाल मृत्यु वालों का तर्पण होता है।

बुद्ध पूर्णिमा पर गायत्री परिवार ने घर घर कराया यज्ञ का आयोजन, कोरोना से मुक्ति के लिए हुआ हवन


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।