अनलॉक मार्केट का पहला दिन : अधिकारी रहे राउंड पर, दुकानदारों को रहा ग्राहकों का इन्तजार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  डेढ़ महीने के लॉकडाउन यानि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)  के बाद आज मंगलवार को शहर की मार्केट को खोला गया।  लेफ्ट और राइट दुकानों को तीन तीन दिन खोले जाने के फार्मूले के आधार पर मार्केट खोले गए। कहीं कहीं दुकानदारों (Shopkeepers) में असमंजस की स्थिति भी देखी गई। दुकानदारों ने दुकानों के शटर खोले और लेकिन सुबह से शाम तक ग्राहकों का इन्तजार करते रहे।  उधर जिला प्रशासन के अधिकारी  कोरोना  गाइड लाइन का पालन कराने के लिए राउंड लेते रहे।

47 दिन के लम्बे बंद के बाद आज मंगलवार (Tuesday) को मार्केट को खोला गया।  कड़े नियम शर्तों के साथ खोले गए मार्केट (Market) में व्यापारियों को भी बहुत सी हिदायतें दी गई थी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (DM Kaushalendra Vikram Singh)  ने प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की जिम्मेदारी दी थी कि वे मार्केट का राउंड लें और देखें कि कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) का पालन हो रहा है कि नहीं।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....