खरगोन : वाहनों पर पत्थर फेंक लोगों में दहशत फैला रहे थे बदमाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन, बाबूलाल सारंग। खरगोन (Khargone) में 28 मई की रात में थाना कसरावद (Kasrawad) में सूचना प्राप्त हुई थी। कि ग्राम छोटी कसरावद से आगे रोड के मोड़ पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आने जाने वाहनों पर पत्थर फेक जा रहे है। और गाड़ियों की क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। लेकिन कोई भी व्यक्ति पुलिस के हांथ नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को धरदबोचा।

यह भी पढ़ें…जबलपुर मेडिकल कॉलेज में अन्य जिलों के डॉक्टर देंगे सेवा, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते लिया निर्णय

गौरतलब है कि कसरावद थाना पुलिस को शिकायत मिली थी, कि छोटी कसरावद रोड के मोड़ पर कुछ व्यक्तियों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों पर पत्थरबाजी की जा रही है। और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 348, 336, 427, 327, 341, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। और घटनास्थल पर जाकर छानबीन की गई । लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद इसी क्रम में 29 मई को रात्रि में फिर उसी स्थान पर आने-जाने वाले वाहनों पर पत्थर फेकने की सुचना प्राप्त हुई। वहीं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करवाया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। और पुलिस टीम का गठन किया गया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur