गुना : औषधीय और प्राकृतिक महत्व के पौधों से विकसित होगा श्री राम संजीवनी उपवन

गुना, संदीप दीक्षित। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर गुना की प्राचीन नगरी बजरंगगढ़ में समाजसेवियों के समूह ने शनिवार को श्री राम संजीवनी उपवन (Shri Ram Sanjeevani Upvan) की नींव रखी। इस उपवन में औषधीय और प्राकृतिक महत्व के पौधों का रोपण किया जाएगा। खास बात यह है कि पथरीली जमीन पर पौधों को संरक्षित करने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा जिन समाजसेवियों द्वारा पौधे लगाए गए हैं, वहीं इन्हें वृक्ष बनने तक पोषित करेंगे। इसके लिए जिम्मेदारियां भी तय हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:-विश्व पर्यावरण दिवस : पर्यावरण विभाग ने कर्मचारियों को दिया पौधा, किया अपने घरों में लगाने का अनुरोध


About Author
Avatar

Prashant Chourdia