कांग्रेस नेता ने सरकार पर लगाया आरोप, राज्यपाल से की ये मांग

पंचायत चुनाव

जबलपुर, संदीप कुमार। कांग्रेस के नेता सौरभ नाटी शर्मा (saurabh nati sharma) ने bjp सरकार पर भ्रष्टाचार (corruption) का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त 2017 में सरकार द्वारा विदिशा (vidisha) में एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। खेत तीर्थ योजना (khet teerth yojana) के नाम से इस योजना के तहत कृषकों का चयन किया गया था। जिसमें उन्नत खेती के बारे में बताया जाना था। साथ इस योजना में चयनित कृषकों के जिले में ढाई सौ रुपए, जिले के बाहर राज्य में 300 तथा राज्य के बाहर 600 देने का प्रावधान था।

यह भी पढ़ें… आगामी चुनावों को लेकर मंथन तेज, BJP वरिष्ठों की आज महत्वपूर्ण बैठक


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News