MP Weather: मप्र में मानसून सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अन्य राज्यों की तरह तय समय से पहले दक्षिण पश्चिमी मानसून (Monsoon 2021) ने मध्य प्रदेश में मानसून में भी धमाकेदार एंट्री कर ली है। पिछले 24 घंटों में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं और बिजली की गर्जना के साथ मानसूनी बारिश (Rain) हुई और अब तेजी से मानसून आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग (Weather Department) ने आज शुक्रवार को 11 जून को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

MP Weather: मप्र में 6 दिन पहले मानसून धमाकेदार एंट्री, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार, गुरुवार को दक्षिण पश्चिमी मानसून के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला से मध्य प्रदेश में एंट्री हो चुकी है और अब आज 11 जून को सीहोर, रायसेन, सागर, दमोह, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंगपुर, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, बुरहानपुर आदि में शुरुआत की संभावना है।अगले 24 घंटे में विभाग ने मप्र के कई संभागों और जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।हालांकि भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)