दिल्ली में भी संकल्प नहीं भूले मुख्यमंत्री शिवराज, मध्यांचल भवन में लगाया पौधा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लेने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) कहीं भी हो अपना संकल्प नहीं भूलते। वे आज बुधवार को नईदिल्ली में हैं उन्होंने यहाँ भी एक पौधा लगाया और संकल्प को टूटने नहीं दिया।

पर्यावरण को सुरक्षित और साफ़ सुथरा रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने इस साल नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) पर एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।  वे मध्यप्रदेश में कहीं भी हो रोज एक पौधा लगाते हैं।  कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने अपना संकल्प नहीं छोड़ा। भोपाल हो या भोपाल के बाहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दिनचर्या पौधरोपण से ही शुरू होती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....