Ratlam News: लोकायुक्त के चंगुल में फंसे बड़े बाबू, रिश्वत लेते धराये रंगेहाथ

Kashish Trivedi
Updated on -

रतलाम, सुशील खरे। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां भ्रष्टाचार (corruptaion) के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश के बाद भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी बीच एक बड़ा मामला प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आ रहा है। जहां होम गार्ड ऑफिस (home guard office) में लोकायुक्त (lokayukt) ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान रिश्वत (bribe) लेते बड़े बाबू को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल रतलाम के होमगार्ड ऑफिस में आज सुबह लोकायुक्त अधिकारी ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान लोकायुक्त ने होमगार्ड ऑफिस के बड़े बाबू को 500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बता दे कि बड़े बाबू द्वारा कार्य को निपटाने के लिए 3000 रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद उन्हें 500 रुपए के साथ दबोचा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi