झांसी से आई शहीद ज्योति, वीरांगना के बलिदान की पूर्व संध्या पर दीपों से जगमगाया शहर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अंग्रेजों से लोहा लेकर उन्हें धूल चटाने वाली प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका वीरांगना लक्ष्मीबाई की शहादत की 163वीं वर्षगांठ पर ग्वालियर में दो दिवसीय वीरांगना बलिदान मेले की शुरुआत 17 जून गुरुवार को वीरांगना की समाधि पर शहीद ज्योति की स्थापना के साथ हुई। खास बात ये है कि जब रानी की समाधि पर ज्योति स्थापित की जा रही थी तब शहर के चौराहों तिराहों पर दीप जलाये जा रहे थे और शहर जगमगा रहा था साथ ही राष्ट्रभक्ति के गीत बज रहे थे।

Ujjain : 28 से खुलेंगे महाकाल के पट, इन नियमों के साथ होंगे दर्शन


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।