MP Corona: 2 जिले हुए कोरोना मुक्त, 22 में नहीं मिले एक भी एक्टिव केस, स्थिति में सुधार

dewas

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज सरकार (shivraj government) की लगातार बैठक और क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी (Crisis Management Committee) लगातार मध्यप्रदेश के कोरोना संक्रमण (corona infection) पर नजर बनाए हुई है। वहीं प्रदेश में कोरोना (MP Corona) संक्रमण की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। प्रदेश के 2 जिले ऐसे हैं, जो पूरी तरह से Corona free हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 22 जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) और उनकी टीम सतर्क है।

सीएम शिवराज का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में तीसरी लहर को आने से रोकना है।बुधवार को प्रदेश में 145 नए मामले सामने आए हैं। देश में सबसे अधिक राजधानी भोपाल (bhopal) में 42, इंदौर में 34 और जबलपुर (jabalpur) में 9 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं प्रदेश के भिंड (bhind) और बुरहानपुर (burhanpur) जिले में Corona के कोई भी नए केस सामने नहीं आए हैं, न हीं वहां कोई एक्टिव मामला शेष रह गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi