MP News: वित्तीय संकट से जूझ रही शिवराज सरकार ने केंद्र से की बड़ी मांग

Indore Govardhan Bio-CNG Plant

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Corona की दूसरी लहर में चरमराई आर्थिक अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लाने के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) ने केंद्र (central) से बड़ी अपील की है। दरअसल शिवराज सरकार ने केंद्र (central) से इस साल 11 हजार करोड़ रुपए ज्यादा कर्ज लेने की अनुमति मांगी है। संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की वित्तीय स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है जिसके कारण कई योजनाओं के काम अटक सकते हैं। जिस लिए अनुमति मांगी गई है।

बता दें कि Corona कर्फ्यू के कारण अप्रैल और मई महीने में प्रदेश को बंद रखा गया था। जिसके बाद इन दोनों महीनों के बीच राज्य सरकार को 55 फ़ीसदी यानी करीब 4500 करोड़ रुपए की आय से संतुष्ट होना पड़ा जबकि 2 महीने की सामान्य स्थिति में राजस्व आय 10 हजार करोड़ रुपए होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में अब केंद्र सरकार से शिवराज सरकार (shivraj government) ने 11 हजार करोड़ रुपए ज्यादा कर्ज लेने की अनुमति की मांग की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi