बीजेपी MLA नारायण त्रिपाठी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की बड़ी मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के बीजेपी विधायक (BJP Mla) नारायण त्रिपाठी (narayan tripathi) ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है। दरअसल अपने लिखे पत्र में BJP MLA ने पीएम मोदी से बड़ी मांग करते हुए कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर हुए थर्ड जेंडर और किन्नरों को के लिए आर्थिक मदद देने की मांग की है। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र की तरफ से मिलने वाले 1500 निर्वाह भत्ता पर किन्नरों का गुजारा नहीं हो पा रहा है। वही Lockdown के कारण दोनों वर्गों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है जिसके बाद दोनों वर्गों के उत्थान के लिए कोई योजना बनाना अति आवश्यक है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि लॉकडाउन में अन्य वर्गों के साथ ही थर्ड जेंडर (third gender) किन्नरों समुदाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शादी विवाह और ट्रेन आदि में नाच गाकर और अन्य कार्यों से रोटी कमाने वाला वर्ग आर्थिक विपन्नता से जूझ रहा है। वही दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढने वाले इस वर्ग के आर्थिक स्रोत कोरोना में पूरी तरह से बंद हो गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi