ओंकारेश्वर में प्रशासन की लापरवाही, मधुमक्खी के हमले से 15 श्रद्धालु हुए घायल

खंडवा, सुशील विधानी। रविवार अवकाश के चलते विश्व प्रसिद्ध पर्यटन एवं ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में तीर्थयात्रीयों का आगमन आम दिनों से अधिक रहता हैं। एकमात्र नया झूलापुल से ओंकारेश्वर दर्शन को आने वाले 70% श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिये आवागमन करते हैं। लेकिन बाहर से आये श्रद्धालुओं को क्या पता था कि ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आये लोगों को मधुमक्खीयों के हमले का शिकार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें…वैद्य बना बलात्कारी, इलाज के बहाने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आये तीर्थयात्रीयों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे 10 मिनट तक नया झुलापुल पर भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नया झुला पुल पर जूता-चप्पल स्टैंड पर जूते-चप्पल रखने वाले दर्शनार्थीयों की भीड़ लगी थी। वहीं कुछ लोग माँ नर्मदा के आलौकिक दृश्य को पुल पर खडे रहकर निहार रहे थे। इसी दौरान शाम 4:30 बजे झुला पुल के चप्पल-जूते स्टैंड के नीचे लटके लगभग 10 मधुमक्खीयों के छत्तों से मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। अचानक मधुमक्खियों के हमले से झुला पुल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले की चपेट में आधा दर्जन महिलाएं एवं पुरुष आ गये।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur