MP Politics: आगामी चुनाव को लेकर एक्शन में कांग्रेस, इस रणनीति पर बिछाएगी बिसात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कांग्रेस (MP Congress) ने चुनाव (upcoming election) की तैयारी शुरू कर दी है। बंद कमरे में हुई बैठक के बाद अब कांग्रेस सरकार (shivraj government) को घेरने की तैयारी में नजर आ रही है। दरअसल प्रदेश में कांग्रेस सब कोरोना पीड़ितों (corona infected) को मुआवजा दिलाने का काम करेगी और इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता पीड़ितों के घर-घर जाकर सदन तक उनके लिए संघर्ष करेंगे।

दरअसल कुछ दिनों से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी (sudhanshu trivedi) द्वारा भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों के दिग्गजों के साथ मुलाकात की जा रही है। वहीं संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश के दिग्गज सज्जन सिंह वर्मा (sajjna singh verma), एनपी प्रजापति (NP Prajapati) जैसे नेता भी पहुंच रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi