Indore News : पत्नी से दूर होने के लिए बना ली फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, FIR दर्ज

इंदौर, आकाश धोलपुरे। महू में एक प्लायवुड कारोबारी के बेटे ने अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बना ली। उसने कोरोना की फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार कर उसे पत्नी को भेज दिया और कह दिया कि वह कोविड सेंटर में भर्ती है। एक माह से ज्यादा समय होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी को शक हुआ और उसने अपने पिता को रिपोर्ट की जांच के लिए भेजा। दामाद की रिपोर्ट के बारे में लैब से तहकीकात की तो पता चला कि रिपोर्ट ही फर्जी है। अब लैब ने कारोबारी के बेटे पर शुक्रवार को FIR दर्ज कराई है।

सीहोर के बाद अब देवास में भी कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर दर्ज FIR को वापस लेने की मांग


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।